दिल्ली सरकार का आदेश,कोरोनावायरस के चलते सारे स्कूल कॉलेज और सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद
कोरोना की दहशत एक बार फिर सामने आकर खड़ी हो गई है और इसकी वजह है डब्यूएचओ का कोरोना को महामारी घोषित करना. दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. और यह ऐलान कर दिया है कि दिल्ली में 31 मार्च तक तमाम स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे. साथ ही दफ्तरों, मॉल्स और दुकानों को भी रोजाना सैनिटाइज किया जाएगा.
अब तक भारत देश में 73 केसेस सामने आ चुके हैं, दिल्ली में 6, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 11 और केरल में 17 मरीज पाए गए है। ऐसे में सरकार (Government) लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दे रही है। अभी मिली खबर के मुताबिक दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोनावायरस के वजह से सिनेमा हॉल 31 मार्च, 2020 तक बंद रखने के लिए कहा है।