निर्भया मामला : चारों दोषियों को कल फांसी तय

By Tatkaal Khabar / 19-03-2020 02:22:14 am | 11482 Views | 0 Comments
#

निर्भया मामले के चारों दोषियों को कल सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी जाएगी. चारों ने आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में इसके खिलाफ याचिकाएं दायर की थीं, जो खारिज हो गईं.

निर्भया मामले के चारों दोषी बचाव के लिए मौजूद सभी कानूनी प्रावधानों का इस्तेमाल कर चुके हैं. एक को छोड़कर सभी की घर वालों के साथ आखिरी मुलाकात भी हो गई है.
16 दिसंबर, 2012 की रात को दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार और बर्बरता की गयी थी. उसी महीने सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.


निर्भया रेप और मर्डर केस मामले में एक याचिका की सुनवाई के दौरान गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दोषियों में से एक अक्षय की पत्नी इस दौरान बेहोश हो गई. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई थी . इसी बीच कोर्ट के बाहर दोषी अक्षय की पत्नी पुनीता देवी बेहोश हो गईं. अक्षय ने अपनी पत्नी पुनीता से तलाक लेने के लिए अर्जी डाली थी, लेकिन पुनीता सुनवाई में नहीं पहुंचीं. अब माना जा रहा है कि ये सब फांसी को टालने के लिए उठाया गया कदम है.लोक अभियोजन इरफान अहमद ने अदालत से कहा कि चारों दोषी अपने लंबित कानूनी विकल्पों के आधार पर अपनी फांसी को टलवाने की कोशिश कर रहे थे. अब इन लोगों के पास कोई भी कानूनी विकल्प नहीं बचा है.अक्षय की दूसरी दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया था.