PM मोदी ने की कोरोनावायरस को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिला रखा है। इसके चक्कर में अधिकतर देशों में कफ्र्यू जैसी स्थिति हो गई है। लोग हैरान-परेशान हैं। सरकारें इस पर काबू पाने के लिए काफी जतन कर रही हैं। भारत में मोदी सरकार ने भी कोरोना को हराने के लिए कमर कसी हुई है।
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात देशवासियों को संबोधित कर इस बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए सहयोग करने की अपील की। आज पीएम ने एक और कदम उठाते हुए इस गंभीर विषय पर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा हुई। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, ओडिशा के नवीन पटनायक, आंध्रप्रदेश के वाईएस जगन मोहन रेड्डी, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, असम के सर्बानंद सोनोवाल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री या प्रतिनिधियों ने शिरकत की।