मध्य प्रदेश: 25 मार्च तक सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है BJP

By Tatkaal Khabar / 21-03-2020 02:38:02 am | 11640 Views | 0 Comments
#

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी आने वाली 25 तारीख तक सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि इस दिन भारतीय जनता पार्टी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर सीएम बना सकती है. हालांकि कुछ लोगों का यह भी दावा है कि इस बार शिवराज सिंह चौहान की जगह किसी और को राज्य का सीएम बनाया जा सकता है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब इस पर संशय बन गया है. बताया जा रहा है कि अब 23 मार्च को विधायक दल की बैठक हो सकती है.

तीन बार के राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री पद की रेस में नरेन्द्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा और थावर चंद गहलोत के नाम पर भी विचार और च र्चा चल रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सत्यनारायण जटिया ने बताया कि पार्टी के पास एक योजना है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी को सीएम पद में कोई कठिनाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अनुभवी नेतृत्व है. इसलिए परंपरा के आधार पर नेतृत्व का चयन होगा. सत्यनारायण जटिया ने बताया कि विधायक दल ही नए मुख्यमंत्री का चयन करेगा और यह चयन प्रक्रिया केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में होनी है, जैसा कर्नाटक में हुआ था.