SBI बैंक ने उठाया बड़ा कदम, उधार आपातकालीन ऋण सुविधा की शुरू

By Tatkaal Khabar / 21-03-2020 03:48:41 am | 15572 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रभावित हो रहे व्यापार के मद्देनजर रखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बड़ा कदम उठाया है। भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों की नकदी की कमी न आने को लेकर आपातकालीन ऋण सुविधा की शुरुआत की है। आपातकालीन ऋण की यह सुविधा 30 जून 2020 तक उपलब्ध होगी। इसके तहत 12 महीने की अवधि के लिए 7.25 फीसदी की ब्याज दर पर कर्ज दिया जाएगा।

दरअसल, एसबीआई ने शुक्रवार को परिपत्र जारी कर रहा कि कोविड-19 आपातकालीन ऋण सुविधा से अतिरिक्त नकदी सुविधा की शुरुआत की गई है। जिसके तहत 200 करोड़ रुपये तक की धनराशि मुहैया कराई जाएगी, इसके तहत 12 महीने की अवधि के लिए 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर पर कर्ज दिया जाएगा और यह सुविधा 30 जून 2020 तक उपलब्ध होगी।  

भारतीय स्टेट बैंक ने सभी शाखाओं को भेजे परिपत्र में कहा, जिन उधार लेने वालों का कारोबार कोविड-19 से प्रभावित हुआ है। उन्हें कुछ हद तक राहत देने के लिए यह फैसला किया गया है कि योग्य कर्जदारों को अतिरिक्त तरलता ऋण सुविधा मुहैया कराई जाए। सीईसीएल मौजूदा संकट की स्थिति पर काबू पाने में करने में मदद करेगा।

SBI बैंक ने कहा कि ऋण सुविधा उन सभी मानक खातों के लिए उपलब्ध है, जिन्हें 16 मार्च 2020 तक एसएमए 1 या 2 के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है, वे इस ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।