रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई उच्च स्तरीय मीटिंग , कोरोना को खत्म करने के लिए बनी रणनीति!

By Tatkaal Khabar / 29-03-2020 01:13:31 am | 10597 Views | 0 Comments
#

भारत में कोरोना कोहराम के बीच पूरे देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की बैठक बुलाई गई. दिल्ली स्थित राजनाथ सिंह के आवास पर कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रामविलास पासवान समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हुए हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित मंत्री समूह की बैठक में मंत्रियों ने कोरोना वायरस से संबंधित सभी मुद्दों की समीक्षा की, जिसमें खाद्य, दवा, ऊर्जा उत्पादों आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखना शामिल था.

वहीं कोरोना से मुकाबला करने के लिए हर क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री द्वारा घोषित राहत कोष में दान कर रहे हैं. सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने में मदद के लिए राहत कोष में दान करने का फैसला किया है जो कुल मिलाकर करीब 500 करोड़ रुपये होगा.