देश में कोरोनासंकट: कोरोना से 32 लोगों की मौत, 1190 मरीज पीडित
देश में कोरोना वायरस से देश में 32 लोगों की जान चली गई है।24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई, वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1190 हो गई है।110 लोगों को इस बीमारी से या तो निजात मिल चुकी है, या ये हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं।
आपको बताते जाए कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 80 हजार के पार हो गई है। विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,83,583 हो गई है, जबकि अब तक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं, इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौतें हुई हैं और वहां संक्रमित लोगों की संख्या 92,472 है। मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 6,528 लोगों की मौत हुई है और कुल 78,797 संक्रमित हैं। अमेरिका में भी 2,229 मौत हुई है और 1,23,828 संक्रमित हैं।