सऊदी अरब ने इस साल हज को स्थगित करने की सलाह दी
कोरोना वायरस की महामारी के चलते सऊदी अरब ने दुनिया भर के मुसलमानों से इस साल हज को स्थगित करने की सलाह दी है. सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा हज और उमरा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों पर भी निर्भर है. सऊदी ने कोरोना के मद्देनज़र फिलहाल मक्का और मदीना शहर में आने-जाने वालों पर पाबन्दी लगा दी है. सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी बंद हैं. सऊदी अरब में अभी तक कोरोना संक्रमण के 1563 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 10 लोगों की इससे मौत हो गयी है.सऊदी अरब सरकार में हज और उमरा मंत्री मोहम्मद सालेह बंते ने कहा, हमें दुनिया भर में मौजूद अपने मुस्लिम भाई-बहनों की सेहत की चिंता है. इसलिए मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि अभी से हज का प्लान न बनाएं, दुनिया भर में स्थिति के थोड़ा और ठीक होने तक इंतज़ार करें.