कोरोना वायरस: दुनियाभर में अब तक 43 हजार से ज्यादा मौतें, भारत में मरने वालों की संख्या 45 हुई
कोरोना वायरस (Corona Virus) का दुनियाभर के वैज्ञानिक अब तक कोई इलाज नहीं ढूंढ पाए है. वैज्ञानिकों (Scientist) के सामने कोरोना की वैक्सीन बनाने की चुनौती लगातार बनी हुई हैं. उधर कोरोना (Corona) से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां भारत (India) में अब तक कोरोना के संक्रमण (Corona Infection) से 45 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दुनियाभर (Worldwide) में मरने वालों का आंकड़ा 43 हजार के पार पहुंच गया है.भारत में अब तक कोरोना के 1,590 मामले सामने आए हैं तो वहीं दुनियाभर में ये संख्या 872,712 हो गई हैं. हालांकि, बिना किसी सटीक इलाज और कोरोना की वैक्सीन के भी डॉक्टर्स ने दुनियाभर के संक्रमित लोगों में से 184,514 लोगों को इलाज के बाद ठीक कर लिया है. वर्तमान हालातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है. क्योंकि यहां संक्रमण के साथ मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.