COVID19 :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देशवासियों को एक वीडियो संदेश देंगे

By Tatkaal Khabar / 02-04-2020 02:24:55 am | 14605 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों को एक वीडियो संदेश देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि कल सुबह 9 बजे, मैं अपने भारतीयों के साथ एक छोटा सा वीडियो संदेश साझा करूंगा। आपको बताते जाए कि देश में जारी कोरोना संकट के दौरान पीएम मोदी इससे सम्बंधित जानकारी देंगे । कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की है। इस दौरान मुख्यमंत्रियों से राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली। कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में बताया गयमुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी आम जनता तक सभी जरूरी सामान पहुंचाने और इसके लिए किए गए इंतजामों पर बात की।