जरूरी चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया प्रधानमंत्री मोदी ने

By Tatkaal Khabar / 04-04-2020 01:55:15 am | 10815 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरणों की देश भर में उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पीएम मोदी ने कोरोना का मुकाबला करने के लिए चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत गठित 11 अधिकार प्राप्त समूहों के साथ शनिवार को एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिये।

बैठक में देश भर में कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गयी और विशेष रूप से अस्पतालों,पृथक वार्डों और क्वारंटीन सुविधाओं तथा कोरोना की जांच एवं प्रशिक्षण सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकार प्राप्त समूहों और उनमें शामिल अधिकारियों को स्वास्थ्यकर्मियों के लिए व्यक्तिगत रक्षा उपकरणों, मास्क, दस्तानों और वेंटीलेटर आदि के विनिर्माण, खरीद और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के संबंध में योजना बनाने और उन्हें लागू करने के लिए हाल ही में इन समूहों का गठन किया गया था।