रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर में GoM की अहम् बैठक ,लॉकडाउन पर आगे क्या होगी रणनीति?

By Tatkaal Khabar / 07-04-2020 07:31:12 am | 18335 Views | 0 Comments
#

कोरोना से पूरा देश जंग लड़ रहा है. कोरोना को रोकने के लिए केंद्र से राज्य तक मीटिंग का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली में भी केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोना को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की बैठक मंगलवार को हुई. इससे पहले जीओएम की तीन बैठकें हो चुकी हैं.

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, हरदीप पुरी, राम विलास पासवान, सुरेश गंगवार, पीयूष गोयल समेत कई मंत्री मौजूद हैं. इस बैठक में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात की समीक्षा की गई. साथ ही लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने का प्लान बनाया गया.

कोरोना से जंग में केंद्र सरकार ने दो बड़े फैसले किए. देश के तमाम सांसद, मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से लेकर उपराष्ट्रपति और राज्यपाल तक एक साल के लिए 30 फीसदी कम वेतन लेंगे. वहीं, सांसद निधि दो साल के लिए स्थिगित कर दी गई है. ये सारा पैसा अब कोरोना से लड़ने के काम आएगा.