कोरोना अपडेट :देश में 24 घंटे में कोरोना के 796 पॉजिटिव केस, 35 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

By Tatkaal Khabar / 13-04-2020 11:08:49 am | 12887 Views | 0 Comments
#

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9152 तक पहुंच गई है. अब तक 308 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 857 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं. रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में 24 घंटे 85 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से जुड़े अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए

देश में Coronavirus संक्रमितों और उससे मरने वालों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है. पिछले एक हफ्ते में Coronavirus से मरने वालों की संख्या तीन गुनी हो गयी है. पिछले हफ्ते जहां कोरोना से सिर्फ 83 लोग मरे थे, वहीं इस हफ्ते अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण मौत की तुलना में कम रही. पिछले हफ्ते जहां 3577 लोग संक्रमित थे, वहीं इस हफ्ते अब तक 9152 लोग संक्रमित हो चुके हैं. दुनिया की बात करें तो अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1लाख से भी ऊपर हो चुकी है, जबकि 16 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

जरूरी सामानों की सप्लाई के लिए ट्रकों को विभिन्न राज्यों में जाने की इजाजत :  सरकार
गृह मंत्रालय की तरफ से संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने बताया कि जरूरी सामानों की सप्लाई के ट्रकों को विभिन्न राज्यों में आने जाने की इजाजत दी गयी है. इसके लिए राज्य सरकारों को भी निर्देश दे दिया गया है. आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान सरकार रख रही है.