इस साल सामान्य रहेगा मानसून

By Tatkaal Khabar / 15-04-2020 04:31:24 am | 11803 Views | 0 Comments
#

भारत में इस साल सामान्य मॉनसून रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को जानकारी दी है कि COVID-19 लॉकडाउन के बीच पीड़ित किसानों को यह खुश करने वाली खबर है. पत्रकारों से बातचीत में मिनिस्ट्री ऑफ़ अर्थ साइंस  (MoES) के सचिव माधवन राजीव ने कहा “इस साल मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद है. मानसून सीजन 2020 के दौरान बारिश के 100 फीसदी होने की उम्मीद है.“

मानसून की बारिश जून-सितंबर के बीच होगी. बारिश के लिए अपने पहले चरण लॉन्ग रेंज फोरकास्ट (LRF) में, मौसम ब्यूरो ने कई स्थानों पर इसके आगमन की तारीखें भी दीं है. विभाग ने कहा कि केरल में मॉनसून 1 जून को आएगा है. जबकि चेन्नई में 4 जून, पंजिम 7 जून, हैदराबाद 8 जून, पुणे 10 और मुंबई 11 तारीख को संभावना है. मानसून 27 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचेगा.