सोपोर में बड़ा आतंकी हमला, देश ने गंवाए तीन जांबाज जवान
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में देश में अपने तीन जांबाज जवान खो दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया. बताया जा रहा है कि 3 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं.
आतंकवादियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया. आतंकवादियों ने यह हमला अहद बाब चौराहे के पास नूरबाग इलाके में किया. हमले में घायल हुए जवानों को तुरंत पास के एसडीएच अस्पताल पहुंचाया गया, यहां पहले दो सीआरपीएफ जवानों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. इसके बाद एक अन्य घायल जवान ने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इस पूरे इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है. गौरतलब है कि कल रात से को भी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पर हमला किया था. शुक्रवार को पुलवामा जिले के नीवा इलाके में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला हुआ था.