रमजान में भी घर पर ही पढ़ें नमाज:मौलाना अरशद मदनी की अपील

By Tatkaal Khabar / 20-04-2020 02:14:18 am | 15083 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच इसी हफ्ते रमजान शुरू होने जा रहा है. इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोज़ा रखते हैं और साथ ही बाकी नमाजों के साथ रात में एक विशेष नमाज़ (तरावीह) भी पढ़ते हैं. सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते किसी भी धार्मिक आयोजन या गतिविधि की इजाजत नहीं है. ऐसे में मुस्लिम धर्मगुरुओं की तरफ से भी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए सभी लोगों से पहले की तरह ही रमजान में भी घर पर रहकर ही इबादत करने की अपील की जा रही है.

जमीयत उलमा-ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मुस्लिम कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए रमजान के पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ राष्ट्र के लिये दुआ करें. मौलाना मदनी ने कहा कि रमजान के दौरान नमाज-ए-तरावीह की पाबंदी करें और सभी लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें.