covid 19 -इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा रद्द
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब यात्रा शुरू होने से पहली रद्द कर दी गई। यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। जम्मू में राजभवन में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया। दरअसल साल 2000 में अरनाथ श्राइन बोर्ड बनाया गया जिसका चेयरमैन जम्मू कश्मीर के राज्यपाल या उपराज्यपाल होते हैं।
इससे पहले पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के ठीक 3 दिन पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए इस यात्रा को रोक दी थी। इसके बाद यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को वापस आना पड़ा था। हालांकि यह यात्रा बीच में रोकी गई थी इसलिए काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन भी कर चुके थे।
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नये मामले आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 400 के पार हुई। वहीं, घाटी में कोरोना वायरस खतरे से निपटने के लिए बुधवार को भी पाबंदियां जारी रहने के बीच कश्मीर में कोविड-19 के रेड जोन इलाकों में गर्भवती महिलाओं के लिए अधिकारियों ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार कोरोना वायरस से अत्यधिक प्रभावित रेड जोन में गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई जाएगी और रेड तथा बफर जोन में हाल ही में बनाए स्वास्थ्य केंद्रों में उनकी जांच की व्यवस्था की जाएगी। न्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार संबंधित मंडल चिकित्सा अधिकारियों की देखेरख में एएनएम और आशा कर्मी उचित जन्म योजना लागू करेंगे। उन्होंने बताया कि रेड तथा बफर जोन में गर्भवती महिलाओं को आशा कर्मियों और उनके कैडर द्वारा हाल ही में स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव पूर्व जांच में शामिल होने की सलाह दी जाती है।