क्या लॉकडाउन के बाद 4 मई से कुछ बदलावों के साथ ट्रेनों को चलाने की तैयारी में है रेलवे!

By Tatkaal Khabar / 30-04-2020 02:53:39 am | 13426 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की रोकथाम के लिए देश में 3 मई तक लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बाद 4 मई से भारतीय रेलवे (Indian Railways) कुछ बदलावों के साथ देश के कुछ राज्यों में ट्रेनों के परिचालन की तैयारियों में जुट गया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, 3 मई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भारतीय रेलवे ट्रेनों के परिचालन को चरणबद्ध तरीके से व्यवस्थित कर सकती है. हालांकि, रेलवे को ट्रेनों के आंशिक या चरणबद्ध तरीके से परिचालन की सरकार की ओर से अनुमति मिलने का इंतजार है, मगर रेलवे ने अंदरूनी तौर पर परिचालन की तैयारियों पर अमल करना शुरू कर दिया है.
सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों में इस बात की संभावना जाहिर की जा रही है कि लॉकडाउन समाप्त होने के दिन यानी 4 मई से ही रेलवे के विभिन्न डिवीजनों और जोनों में स्टाफ शटल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. खबरों में बताया यह भी जा रहा है कि वर्कप्लेस पर रेलवे के कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए परिचालित होने वाले स्टाफ शटल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही, इसमें रेलकर्मियों के बैठने की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी. इस स्टाफ शटल में इंजन के अलावा केवल दो कोच ही होंगे, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रेलकर्मियों को बैठाया जाएगा.

खबर यह भी है कि लॉकडाउन खुलने के बाद ट्रेनों के परिचालन शुरू करने से संबंधित एहतियाती कदम उठाने के लिए रेलवे के कुछ मंडलों में मॉक ड्रील भी किया गया है, जिसमें रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ट्रेनों के परिचालन से संबंधित तैयारियों की पड़ताल की. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर सरकार या फिर रेलवे की ओर से ट्रेनों के परिचालन संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा सकी है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश में बीते 25 मार्च से लॉकडाउन लागू करने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 3 मई तक रेलवे, हवाई सेवाएं और सड़क मार्ग के जरिये परिचालित होने वाले सार्वजनिक और निजी परिवहन प्रणाली पर पूरी तरह रोक लगाने की बात कही थी.