COVID-19: पंजाब में चार दिनों में दोगुने से ज्यादा केस
पंजाब में चार दिनों में कोरोना वायरस के केस दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब से लौटे अब तक 351 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. होशियारपुर में 32 और लुधियाना में 18 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद पंजाब में कोविड-19 का आंकड़ा बढ़कर 741 हो गया है. इसमें से 351 श्रद्धालु हैं और छह मजदूर हैं.
अमृतसर में 136, तरन तारन में 15, मोहाली में 21, लुधियाना में 56, कपूरथला में 10, होशियापुर में 36, गुरदासपुर में 3, फरीदकोट में 3, पटियाला में 27, संगरुर में 3, भटिंडा में 2, रोपड़ में 2, मोगा में 2, जालंधर में 2, नवांशहर में 1, फिरोजपुर में 19, मुक्तसर में 3, फतेहगढ़ साहिब में 6 और फजिल्का में 4 मामले सामने आए हैं.
पंजाब के सबसे ज्यादा जिले (15) ऑरेंज जोन में हैं. तीन जिले रेड जोन और चार जिले ग्रीन जोन में हैं. रेड जोन में जालंधर, पठियाला और लुधियाना हैं. वहीं ऑरेंज में सास नगर, पठानकोट, मानसा, तरन तारन, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, फरीदकोट, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर, फिरोजपुर, मुक्तसर साहिब, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला हैं. ग्रीन जोन में रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा और फाजिल्का हैं.