भीड़ से बचना होगा, नियमों का पालन नहीं हुआ तो बढ़ेंगे मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

By Tatkaal Khabar / 04-05-2020 01:47:05 am | 15258 Views | 0 Comments
#

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार (4 मई) को बढ़कर 42,836 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1389 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 29,685 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2573 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 692 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 11762 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार (4 मई) शाम 5 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 548 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 165 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 290 और दिल्ली में 64 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 12974 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 5428 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 4549 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे और 3023 केस के साथ तमिलनाडु चौथे स्थान पर है।