पेट्रोल पर 10 और डीजल 13 रुपये बढ़ी एक्साइज ड्यूटी...

By Tatkaal Khabar / 06-05-2020 10:23:58 am | 11883 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लगातार हो रहे रेवेन्यू नुकसान के बीच केंद्र ने मंगलवार शाम को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. ऑफिशल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह ड्यूटी 6 मई से लागू होगी. हालांकि इस बढ़ी कीमत का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा. तेल कंपनियां खुद इसका वहन करेंगी. इंटरनेशनल बाजार तेल की कम कीमतों का भी तेल कंपनियों को लाभ मिल रहा है. कई राज्य सरकारें भी रेवेन्यू नुकसान को देखते हुए अपने राज्यों में वेट बढ़ा रही हैं.

केंद्र का कहना है कि टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव का असर पेट्रोल और डीजल की रिटेल प्राइस पर नहीं पड़ेगा. एक अधिकारी ने कहा कि इस ड्यूटी बढ़ोतरी से प्राप्त राजस्व का उपयोग ढांचागत विकास और अन्य विकास कार्यों पर किया जायेगा. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से सरकार के वार्षिक राजस्व में 14,500 करोड़ रुपये अतिरिक्त जुड़ते हैं लेकिन राजस्व तभी बढ़ेगा जब लॉकडाउन के बाद ईंधन की मांग बढ़ेगी. दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस बीमारी से लड़ने के लिए पैसे जुटाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने के एक दिन बाद केंद्र ने यह कदम उठाया है. दिल्ली में वैट बढ़ने से पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 7.10 रुपये की बढ़ोतरी होगी.