गृह मंत्री अमित शाह सोशल मीडिया के माध्यम से कहा ;अफवाहों पर ध्यान न दे , मैं स्वस्थ हूं

By Tatkaal Khabar / 09-05-2020 01:17:56 am | 28314 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलों पर रोक लगाते हुए कहा है कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है और उन्हें किसी तरह की बीमारी नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं.यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है."

उन्होंने आगे कहा कि देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया।


परन्तु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओ और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की और उनकी चिंता को मैं नज़र अंदाज़ नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूँ, कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ और मुझे कोई बीमारी नहीं है.

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मज़बूत करती हैं. इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूँ कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़ कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे.

मेरे शुभचिन्तक और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ का मेरे हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए उनका आभार व्यक्त हूँ. और जिन लोगों ने यह अफवाएं फैलाई है उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है.

सूत्रों की मानें तो अमित शाह को सोशल मीडिया पर आकर इसलिए लिखना पड़ा क्योंकि उन्हें कई जगहों से उनके शुभचिंतकों को फोन आने लगे थे. अमित शाह कई कार्यक्रमों में भी नजर आते थे.