Lockdown: ट्रेन के बाद अब 18 मई से हवाई सेवाएं भी हो सकती है शुरू!

By Tatkaal Khabar / 11-05-2020 02:49:47 am | 11571 Views | 0 Comments
#

Lockdown :ट्रेन सेवा 12 मई से  शुरू होने के बाद सरकार 18 मई से एयरलाइन कंपनियों के लिए घरेलु उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार इसकी घोषणा आज की जा सकती है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी ट्रेनों और एयरलाइंस को रद्द कर दिया था. सरकार द्वारा 12 मई से ट्रेनों को चलाने की अनुमति देने के बाद उड़ानों की अनुमति देने का कदम उठाया जा सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने कहा कि “हम ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयार हैं. जब भी सरकार हमें अनुमति देती है, हमें इसे फिर से शुरू करने में थोड़ा समय लगेगा''. लॉकडाउन के कारण एयर लाइन कंपनियों की सेवाएं बंद होने से राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है.

इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि घरेलू उड़ान संचालन को फिर से शुरू करने की तैयारी चल रही है और इसपर जल्द निर्णय लिया जायेगा. एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए पुरी ने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का सख्ती से पालन करने के अलावा इसमें कुछ बदलाव किये जा सकते हैं.