25 मार्च से पूरी तरह थमी "ट्रेन सेवाएं" कल से शुरू...

By Tatkaal Khabar / 11-05-2020 03:41:27 am | 15728 Views | 0 Comments
#

सरकार ने कल से यात्री ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इनके लिए ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू हो गई है. कोरोना वायरस के चलते घोषित देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म होना है. इससे पहले सरकार धीरे-धीरे कई क्षेत्रों में ढील दे रही है ताकि लगभग थम चुकी कारोबारी गतिविधियों को शुरू किया जा सके और अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़े.

25 मार्च से पूरी तरह थमी हुई रेल सेवाओं की शुरुआत 15 विशेष ट्रेनों के साथ होगी. ये दिल्ली से रवाना होंगी और असम, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना और त्रिपुरा जाकर वापस आएंगी. यात्रियों को ट्रेन के रवाना होने से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. ट्रेन चलने से 15 मिनट पहले स्टेशन में प्रवेश रोक दिया जाएगा. यात्रियों की पहले जांच होगी और जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखेंगे उन्हें ही ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा.