Corona Virus in India: देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार

By Tatkaal Khabar / 28-05-2020 03:49:58 am | 11922 Views | 0 Comments
#

देश में लॉकडाउन में ढील के बाद कोरोना वायरस की मार और तेजी होती नजर आ रही है. बुधवार सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा करीब 1 लाख 60 हजार पहुंच गया. जबकि करीब 4500 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, वायरस की चपेट में आए लोगों में करीब 60 हजार से ज्यादा लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं जो बड़ी राहत भी है क्योंकि पूरे विश्व में सिर्फ भारत एक ऐसा देश है जहां ज्यादा मामलों के बावजूद भी मरने वालों की संख्या बेहद कम है.

राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में हालात काफी खराब हैं. ताजा आंकडों को देखें तो उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 56 हजार से ज्यादा पहुंच गई है जबकि तमिलनाडु में करीब 19 हजार लोग वायरस की चपेट में हैं. वहीं गुजरात की बात करें तो राज्य में करीब 15 हजार संक्रमित पाए गए हैं. दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में भी करीब 15 हजार मामले आ चुके हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की शुरुआत हुई और अब यह चौथे चरण में पहुंच चुका है जो 31 मई को पूरा होगा. लॉकडाउन के चौथे चरण में केंद्र सरकार ने काफी ढील दी है जिससे लोग अपना काम- धंधा या कारोबार को फिर शुरू कर जीवन को पटरी पर वापस ला सकें.