Coronavirus: भारत में लगातार तीसरे दिन 200 से ज्यादा मौतें, जानिए अब किस राज्य में कितने मामले

By Tatkaal Khabar / 02-06-2020 02:49:58 am | 13209 Views | 0 Comments
#

भारत में COVID-19 के मामलों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है. भारत में लगातार तीसरे दिन 8,000 से अधिक नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद भारत में कोरोना वायरस रोगियों की कुल संख्या 198,706 हो गई. महाराष्ट्र में रोजाना बड़ी संख्या में मामलों का आना लगातार जारी है जबकि तमिलनाडु में भी मंगलवार को अबतक का सबसे बड़ा उछाल देखा गया. भारत में लगातार तीसरे दिन 200 से अधिक मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5,598 हो गई है. राहत की बात यह है कि भारत्त में कोरोना वायरस की मृत्युदर लगभग 2.8 फीसदी है. भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 97,581 हो गई है जबकि 95,526 लोग ठीक हुए हैं.महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,361 ताजा कोरोना वायरस सामने आये हैं. सोमवार को 1,413 मामलों को मिलाकर मुंबई में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 40,000 को पार कर गई है. राज्य में कोरोना वायरस रोगियों की कुल संख्या अब 70,013 है. तमिलनाडु में सोमवार को सबसे बड़ा उछाल देखा गया, जिसमें कम से कम 1,149 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. राज्य में अब कुल COVID-19 के मामले 23,495 तक पहुंच गए हैं.20,000 से अधिक कोरोना वायरस रोगियों के साथ दिल्ली भारत का तीसरा सबसे अधिक मामलों वाला  राज्य बन गया है. हालांकि दिल्ली में दैनिक COVID-19 मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 990 नए मामले दर्ज किए गए.