लद्दाख के तीन इलाकों से चीनी सैनिकों ने पीछे खींचा कदम,बातचीत का दिखने लगा असर

By Tatkaal Khabar / 09-06-2020 02:54:57 am | 14012 Views | 0 Comments
#

चीन के साथ बढ़ते सीमा विवाद को लेकर अभी हाल ही में भारत-चीन के लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत के बाद घाटी से पॉजिटिव रिजल्ट सामने आने लगा है. घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास से खबर यह आ रही है कि भारत और चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के तीन अलग-अलग इलाकों से अपने कदम पीछे हटा लिये हैं. समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, भारत और चीन के बीच इसी सप्ताह होने वाली सैन्य वार्ता से पहले एक महीने से अधिक समय से दोनों देशों के आपसी तनाव समाप्त होने की उम्मीद बढ़ गयी है.


सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, भारत और चीन की सेना के बीच इसी सप्ताह गलवान एरिया के पेट्रोलिंग प्वॉइंट-14, पेट्रोलिंग प्वॉइंट-15 और हॉट स्प्रिंग्स एरिया समेत लद्दाख के कई अलग-अलग जगहों पर बैठक होने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि चीन की सेना गलवान घाटी, पेट्रोलिंग प्वॉइंट-15 और हॉट स्प्रिंग्स एरिया से 2-2.5 किमी पीछे हट चुकी है. उन्होंने कहा कि यह 6 जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की हुई बातचीत और इसी सप्ताह होने वाली बैठक का असर है.