पाकिस्तान से हथियार लेकर आया था ड्रोन, BSF ने मार गिराया
जम्मू कश्मीर के कठुआ के पनसर इलाके में बीएसएफ ने आज एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान की तरफ से जासूसी के इरादे से उड़ाए इस ड्रोन में हथियार भी लगे थे। आज सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को ड्रोन नजर आया था। ये भारतीय इलाके में 250 मीटर अंदर था। बीएसएफ के जवान ने 9 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया। आगे की जांच की जा रही है।
जासूसी के इरादे से उड़ाए ड्रोन में लगे थे हथियार
इस बीच आज सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग भी हुई। जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर की बबिया पोस्ट पर पाकिस्तान ने कुछ राउंड फायर किए, लेकिन बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा “निश्चित रूप से यह, यहां किसी को हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने का प्रयास था, वह कौन था, यह जांच का विषय है''. बीएसएफ आईजीपी ने बताया कि ड्रोन से पूरी खेप को इस तरफ गिराया जाना था और उसे वापस पाकिस्तान जाना था.उन्होंने कहा "यह डिलीवरी किसी अली भाई 'के लिए थी''.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्रोन ब्लेड-टू-ब्लेड 8 फीट का था. BSF के पनेसर पोस्ट के सामने पाक द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था. पाक रेंजर्स और पाकिस्तानी सेना ऐसे ड्रोनों का इस्तेमाल करते हैं ताकि भारतीय बलों की तैनाती और आतंकवादियों को भारत में भेजने में मदद मिल सके.