क्या कोरोना के वैक्सीन को लेकर PM मोदी करेंगे बड़ा एलान ?

By Tatkaal Khabar / 30-06-2020 10:17:39 am | 12663 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं जिसपर देशभर की नजर है. भारत आज दो-दो मोर्चों पर लड़ रहा है. जहां एक ओर चीन के साथ एलएसी (lac) पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस (coronavirus in india) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन (india china face off) पर विपक्ष की घेराबंदी का जवाब दे सकते हैं. साथ ही कोरोना से जंग(covid 19 iin india) पर भी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने वीडिया मैसेज जारी कर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सवालों की झड़ी लगा दी. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा कि चीन की फौज को देश से बाहर कब निकालेंगे. उन्‍होंने कहा, चीन से 4 जगहों पर देश की जमीन पर कब्‍जा किया है. चीन ने देश की पवित्र भूमि की छीनी है.