59 ऐप पर प्रतिबंध के बाद चीन ने ब्लॉक किए भारत के टीवी चैनल और न्यूज वेबसाइट्स

By Tatkaal Khabar / 30-06-2020 02:36:27 am | 12446 Views | 0 Comments
#

भारत सरकार ने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया है. इस खुन्नस में आकर चीन ने भारतीय न्यूज वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है. हालांकि माना यह भी जा रहा है कि सीमा विवाद के मुद्दे पर अपने देश के लोगों के सामने सच छिपाने के लिए चीन ने भारत के टीवी चैनलों तथा न्यूज वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की सरकार ने भारतीय सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से खुन्नस में आकर ऐसा किया है. इसके अलावा वह नहीं चाहता कि उसके नागरिक अपने सरकार की करतूत जान सकें. चीन नहीं चाहता कि भारतीय सेना के शौर्य के बारे में वहां के नागरिकों को पता चले. इस वजह से भी उसने अपने देश में भारतीय टीवी और वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है.
59 चीनी ऐप के भारत में बैन लगाए जाने के बाद अब चीन ने भारत के टीवी चैनलों और न्यूज वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है.

बीजिंग के राजनयिक सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीवी चैनलों को चीन में आईपी टीवी के जरिए से एक्सेस किया जा सकता है.
हालांकि, पिछले दो दिनों से आईफोन और डेस्कटॉप पर एक्सप्रेस वीपीएन काम नहीं कर रहा है.

वीपीएन एक ऐसा ताकतवर टूल है, जिसके जरिए कोई भी यूजर ब्लॉक की गई वेबसाइट को भी देख सकता है. लेकिन चीन ने एडवांस तकनीक के माध्यम से एक ऐसा फायरवॉल बनाया है, जो वीपीएन को भी ब्लॉक कर देता है.