Coronavirus Update : अब देश में एक्टिव केस- 2,15,125, रिकवर- 3,34,821
भारत में पिछले 24 घंटों में 18,522 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं. अब देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,66,840 हो गई है, जबकि रिकवरी दर 59.06 फीसदी तक पहुंच गई है. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 19,906 ताजा मामले सामने आए जबकि सोमवार को यह 19,459 दर्ज किये गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 418 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 16,893 पहुंच गया है.
देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,15,125 है, जबकि 3,34,821 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 13,099 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या और एक्टिव मामलों की संख्या में 1.19 लाख का अंतर आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 जुलाई से देश को अनलॉक 2 में प्रवेश करने के बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
चिकित्सा अनुसंधान निकाय ICMR के अनुसार 29 जून तक कुल 86,08,654 नमूनों का परीक्षण किया गया है, सोमवार को 2,10,292 नमूनों का परीक्षण किया गया. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा संकलित नवीनतम संख्या के अनुसार वैश्विक स्तर पर कुल कोविड मामलों की संख्या 1.02 करोड़ पहुंच गई है जबकि 5.04 लाख लोगों की मौत हुई है.
लगभग 26 लाख कोरोना वायरस मामलों और 1.26 लाख मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. ICMR और NIV के सहयोग से हैदराबाद स्थित Bharat Biotech द्वारा विकसित देश की पहली 'स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन COVAXIN को भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल के पास मानव क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति के लिए भेजा गया है.