प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo से हटने का लिया फैसला, पोस्ट डिलीट कर चीन को दिया जवाब

By Tatkaal Khabar / 01-07-2020 03:35:21 am | 16615 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) को अलविदा कह दिया है। इसकी जानकारी समाचारी एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दी है। हाल ही में भारत सरकार ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर 59 चाइनीज पर प्रतिबंध लगाया है जिनमें Weibo भी शामिल है। पीएम मोदी ने साल 2015 में Weibo पर अपना अकाउंट बनाया था। उनका अकाउंट वेरिफाइड था।

59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे थे कि इस बैन के बाद पीएम मोदी के Weibo अकाउंट का क्या होगा जिसका जवाब अब पीएम मोदी ने दे दिया है। पीएम मोदी ने यह फैसला 59 एप्स पर प्रतिबंध लगने के 24 घंटे के अंदर लिया है।
बुधवार को पीएम मोदी के वीबो एकाउंट से उनकी प्रोफाइल फोटो समेत अन्य जानकारियां हटा दी गईं. पीएम मोदी का अकाउंट साल 2015 में बतौर प्रधानमंत्री उनके चीन के पहले दौरे के वक्त बनाया गया था. पीएम नें भारत और चीन के संबंध खासकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठकों के बाद के संदेशों को इस पर देते रहे हैं. प्रधानमंत्री के वीबो एकाउंट पर पोस्ट्स चीनी भाषा में होती थी.