Unlock-2 : 6 जुलाई से देशभर में खुल जाएंगे सभी स्‍मारक, इन नियमों का करना होगा पालन

By Tatkaal Khabar / 02-07-2020 03:03:46 am | 13304 Views | 0 Comments
#

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है. कोरोना संकट के कारण झारखंड, बंगाल, महाराष्‍ट्र सहित कई राज्‍यों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है तो, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अनलॉक-1 के बाद अब अनलॉक - 2 की घोषणा कर दी है. 
केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित सभी स्मारक छह जुलाई से जनता के लिए फिर खुल जाएंगे. इससे पहले जून में संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के रखरखाव वाले 3,000 से अधिक स्मारकों में से 820 को फिर खोल दिया था जहां धार्मिक समारोह होते हैं. कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर 17 मार्च से केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित 3,691 स्मारक और पुरातत्व स्थल बंद थे जिनकी देखभाल एएसआई करता है.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि स्मारक के अधिकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. सूत्रों के अनुसार ऐसे स्थलों पर पर्यटकों के लिए मास्क पहनने का नियम बनाया जा सकता है. पटेल ने ट्वीट किया कि मैंने संस्कृति मंत्रालय और एएसआई के साथ मिलकर सभी स्मारकों को छह जुलाई से फिर से खोलने का निर्णय लिया है.

पटेल ने ट्वीट की और बताया, सांची (मध्यप्रदेश), पुराना किला (दिल्ली), खजुराहो (विश्व धरोहर) समेत सभी स्‍मारकों को आगामी 6 जुलाई से पूर्णसुरक्षा के साथ खोले जा सकते हैं. उन्‍होंने बताया, यह फैसला एएसआई के साथ बैठक के बाद लिया गया है. इससे पहले जून में संस्कृति मंत्रालय ने 820 स्‍मारकों को खोल दिया था. मालूम हो कोरोना महामारी के कारण 17 मार्च से देशभर के 3,691 स्मारक और पुरातत्व स्थल बंद थे.