चीन पर निशाना साधते हुए PM ने कहा-' विस्तारवादी समय खत्म हो गया है, यह विकास का युग है..

By Tatkaal Khabar / 03-07-2020 01:54:15 am | 12134 Views | 0 Comments
#

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन से जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी के इस अचानक दौरे से हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि सिंधु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित नीमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है. पीएम मोदी यहां पहुंचे और जवानों से मुलाकात की. लद्दाख में पीएम मोदी ने जवानों के संबोधित किया. कहा कि आपके हौसले को पूरा देश सलाम कर रहा है. आपने अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है. आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं. आपकी इच्छा शक्ति आस पास के पर्वतों की तरह अटल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका ये हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है. जिन कठिन परिस्थितियों में जिस ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर उसकी रक्षा, उसकी सेवा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है. मैं गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को आज फिर से श्रद्धांजलि देता हूं. उनके पराक्रम, उनके सिंहनाद से धरती अब भी, उनका जयकारा कर रही है. भारतीय सेना के जवानों की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 14 कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ है. दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है. आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है. भारत के दुश्मनों ने आपकी फायर भी देखी है और आपकी फ्यूरी भी.

इससे पहले पीएम मोदी ने भारत और चीन सीमा की जमीनी हकीकत को समझा. सैन्य अधिकारियों से संवाद किया. वहां मौजूद जवानों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे का उद्घोष किया. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी लेह स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बताया जा रहा कि पीएम मोदी 15 जून की झड़प में घायल हुए जवानों से भी मुलाकात करेंगे. 
PM संबोधन की खास बातें...
पीएम मोदी ने कहा, 'आपका साहस उन ऊंचाइयों से अधिक है जहां आप आज तैनात हैं.' आत्मनिर्भर भारत का संकल्प आपके त्याग, बलिदान, पुरुषार्थ के कारण और भी मजबूत होता है.
पीएम मोदी ने कहा, 'हम वही लोग हैं जो भगवान कृष्ण की बांसुरी बजाते हैं, लेकिन हम भी वही लोग हैं जो भगवान कृष्ण की मूर्ति बनाते हैं और उनका अनुसरण करते हैं जो 'सुदर्शन चक्र' धारण करते हैं.'



--  पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब देश की रक्षा आप जैसे सैनिकों के हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है. आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं. आपकी इच्छा शक्ति आस पास के पर्वतों की तरह अटल हैं.'



--  पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आप सभी का हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है. इस कठिन परिस्थिति में जिस तरह से आप सभी मां भारती की रक्षा में ढाल बनकर खड़े रहते हैं, उसकी सेवा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में नहीं किया जा सकता.'

- चीन पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा-' विस्तारवादी समय खत्म हो गया है, यह विकास का युग है. इतिहास गवाह है कि विस्तारवादी ताकतें या तो हार गई हैं या उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.'



-- पीएम मोदी ने कहा, 'मैं अपने सामने महिला सैनिकों को देख रहा हूं. सीमा पर युद्ध के मैदान में यह दृश्य प्रेरणादायक है. आज मैं आपका अभिनंदन करता हूं. जय करता हूं. मैं अपने 20 जवानों को पुनः श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'



-- पीएम ने कहा कि हमने सीमा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च को तीन गुना बढ़ा दिया है.




-- लेह में पीएम मोदी ने कहा कि 14 कोर की बहादुरी के बारे में हर जगह बात की जाएगी. आपकी बहादुरी और वीरता के किस्से देश के हर घर में गूंज रहे हैं. भारत माता के दुश्मनों ने आपकी आग और भड़का दी है.



-- प्रधानमंत्री ने कहा, 'जो कमजोर हैं वे कभी भी शांति की पहल नहीं कर सकते, बहादुरी के लिए शांति की आवश्यकता है.'



-- पीएम मोदी ने कहा, 'विश्व युद्ध हो या शांति, जब भी आवश्यकता होती है, दुनिया ने हमारे बहादुरों की जीत और शांति के प्रति उनके प्रयासों को देखा है. हमने मानवता की भलाई के लिए काम किया है.'