5 जुलाई को "चंद्र ग्रहण" पर बन रहा गज केसरी योग, 5 राशि वालों के लौटेंगे अच्छे दिन

By Tatkaal Khabar / 04-07-2020 03:00:36 am | 18538 Views | 0 Comments
#

5 जुलाई को लगने वाले साल के तीसरे चंद्र ग्रहण पर गज केसरी योग बन रहा है. चंद्रमा और गुरु इस दौरान धनु राशि में होंगे. एक राशि में दोनों ग्रहों की युति गज केसरी योग बनाती है. चंद्र ग्रहण के दौरान बना गज केसरी योग कई राशि के जातकों का भाग्य खोल सकता है. मिथुन, कर्क, वृश्चिक, धनु और मकर राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण पर गज केसरी योग का ज्यादा लाभ मिलेगा.


मेष- चंद्र ग्रहण के दौरान बन रहा गज केसरी योग आपके लिए शुभ है. सेहत में सुधार होगा. देर-सवेर ही सही, लेकिन अपने परिश्रम का फल आपको मिलेगा जरूर. गज केसरी योग के कारण चंद्र ग्रहण की अवधि आपके लिए शुभ रहने वाली है.


वृषभ- चंद्र ग्रहण का प्रभाव आपकी नौकरी और व्यापारिक मामलों पर भी पड़ना था, लेकिन गज केसरी योग के चलते आपको इसका लाभ मिलेगा. हालांकि धन प्राप्ति के लिए पर्याप्त परिश्रम की आवश्यक्ता होगी.


मिथुन- लंबे वक्त से लटके कार्य पूरे होंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हल होंगी. प्रॉपर्टी में किए गए पिछले किसी निवेश से अब फायदा मिलना शुरू होगा. धन के मामले में सूझबूझ से काम लेना शुरू करेंगे. सहकर्मियों के साथ उलझने से मुश्किलें बढ़ेंगी.


कर्क- करियर से जुड़े मामलों में गज केसरी योग आपको लाभ पहुंचाने वाला है. आय में वृद्धि होगी. परिश्रम करने वाले उचित लाभ की उम्मीद रख सकते हैं. खराब दौर से गुजरने वाले लोगों की जिंदगी में बड़े बदलाव आ सकते हैं.



सिंह- प्रॉपर्टी, निवेश या कानूनी मामलों से दूरी बनाएं रखने में ही भलाई है. यह समय आपके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. नौकरी और व्यापार के मामले में सब पहले की तरह ही ठीक चलता रहेगा. गज केसरी योग से सम्मान में वृद्धि होगी.


कन्या- कन्या राशि वालों को गज केसरी योग का कम लाभ होगा. प्रॉपर्टी के मामलों में दिक्कतें हो सकती हैं. बैंक का कर्ज या लोन चुकाने में असमर्थ रहेंगे. ये ग्रहण आपके लिए कई तरह की परेशानी लेकर आ रहा है. खर्च करते समय घर के बजट का भी ध्यान रखें.

तुला- आपके शत्रु और विरोधी शांत होंगे. आपके रुके हुए काम इस ग्रहण पर बन रहे गज केसरी योग की वजह पूरे होंगे. इस ग्रहण के प्रभाव से आपको करियर में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक- गज केसरी योग आपको मजबूत निर्णय लेने में कारगर बनाएगा. इस दौरान तय की गई आपकी रणनीतियां लंबे वक्त तक लाभ देंगी. घर में खुशहाली आएगी और पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे.



धनु- गज केसरी योग के कारण विवाह के योग बन रहे हैं. जिंदगी में किसी के आने की ख्वाहिश इस वक्त पूरी हो सकती है. हालांकि शुभ कार्यों को करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. मांगलिक कार्य करने से बचें.

मकर- अनायास धन लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी और व्यापार में तरक्की मिल सकती है. पुरानी गलतियों को सुधारने का इससे सुनहरा मौका फिर नहीं मिलेगा. आपके लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है.


कुंभ- अगर आप अपने जीवन और करियर में किसी तरह का बदलाव करना चाहते हैं. तो ये ग्रहण आपके लिए बहुत सारे सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है.

मीन- गज केसरी योग के चलते आर्थिक पक्ष मजबूत रहने वाला है. भाग्योदय होगा. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. मानसिक तनाव बढ़ सकता है.