नेपाल में भारत के न्यूज़ चैनल के प्रसारण पर रोक

By Tatkaal Khabar / 09-07-2020 03:51:19 am | 14283 Views | 0 Comments
#

नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच भारत के न्यूज़ चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। हालांकि अभी तक नेपाल सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं, दूसरी तरफ नेपाली मीडिया ने जानकारी दी कि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) ने भारतीय मीडिया पर नेपाल सरकार और वहां के प्रधानमंत्री के खिलाफ बिना किसी आधार के दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए इन चैनलों को बंद करने की बात कही है।

नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ एनसीपी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठा ने कहा कि भारतीय मीडिया ने नेपाल सरकार और हमारे प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के खिलाफ प्रोपेगेंडा अपनाते हुए अपनी सभी सीमाओं को लांघ दिया है। इसलिए अब बहुत हुआ और इस बकवास को यही खत्म करना चाहिए।



नेपाल ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब चीन की सह पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत को उकसाने वाले कदम उठाए हैं.

नेपाल ने अपने नए नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा के इलाकों को अपने क्षेत्रों के रूप में दर्शाया है, जबकि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण यह इलाके भारत का हिस्सा हैं. नए नक्शे को संसद से मंजूरी मिल गई है.