CBSE Result 2020: सीबीएसई ने जारी कियाा 12वीं की परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. इस बार कोरोना वायरस (Corona Virus) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सीबीएसई की बाकी बची परीक्षाएं (Exams) नहीं हो पाईं. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सीबीएसई ने 26 जून (26th June) को सूचित किया था कि बोर्ड शेष परीक्षाओं को रद्द करे. उसके बाद बाकी की बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई गई. बता दें कि देशभर में लॉकडाउन के चलते सीबीएसई की 10वीं (10th) और 12वीं (12th) बोर्ड की कुछ परीक्षाएं छूट गई थीं.
जिन्हें लेकर सीबीएसई ने इन परीक्षा का आयोजन 01 जुलाई से 15 जुलाई के बीच करना की घोषणा की थी, लेकिन शीर्ष कोर्ट के आदेश के बाद इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया. अब सीबीएसई ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर ही स्टूडेंट्स को रिजल्ट तैयार किया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 12वीं के नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in/ के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
बता दें कि सीबीएसई नेशनल इंफ्रोमेटिक्स सेंटर (NIC), डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार की टेक्निकल सपोर्ट के जरिए रिजल्ट दिखाता है. स्टूडेंट्स www.cbse.nic.in/, www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.