भारतीय जनता पार्टी में नहीं शामिल होंगे सचिन पायलट, करीबी सूत्रों ने दी जानकारी
राजस्थान में राजनीतिक रस्साकसी तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की नाराजगी के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी विधायक दल की बैठक की जिसमें कई प्रस्ताव पास हुए. बैठक के बाद सभी विधायकों को होटल में रखा गया है. बीच कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने दावा किया है कि सरकार के पास अभी 109 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. वहीं सचिन पायलट के पार्टी छोड़ने का भी कयास लगाया जा रहा है, हालांकि देर रात उन्होंने इससे इन्कार कर दिया.
राजस्थान में जारी राजनीतिक उथलपुथल के बीच खबर है कि सचिन पायलट भाजपा में शामिल नहीं होंगे. सचिन के करीबी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया. सचिन पायलट ने गहलोत पर हमला किया है. उनके करीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि सचिन ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत दावा कर रहे हैं कि उनके पास नंबर है, लेकिन सीएम आवास का बगीचा बहुमत साबित करने की जगह नहीं है. अगर उनके पास पास नंबर है तो वे गिनती करके उनकों होटल की जगह राज्यपाल के पास क्यों लेकर नहीं जाते.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, भाजपा प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बर्बाद करने में लगी है. जनमत को खरीदा जा रहा है. जिस प्रकार से भाजपा ने कर्नाटक में किया, गोवा में किया, मेघालय में, मणिपुर में किया, अरुणाचल में किया, मध्य प्रदेश में किया, वही प्रक्रिया अब वो राजस्थान में अपनाने में लगी है.