कोरोना से अभी और खराब होंगे दुनियाभर में हालात:WHO
कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा अभी टला नहीं है, दुनियाभर के 213 देशों में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण (Infection) अब तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच डब्ल्यूएचओ (ऐफध) ने एक बार फिर से कोरोना को लेकर गंभीर चेतावनी (Warning) दी है. WHO का कहना है कि कोरोना से अभी ओर हालात खराब होने वाले हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस (WHO Chief Tedros Adhamon Ghebreyesus) ने कहा है कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर होती जाएगी.
WHO प्रमुख ने कहा कि दुनिया के कई सारे देश कोरोना से निपटने के मामले में गलत दिशा में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं और इससे साबित होता है कि जिन एहतियात और उपाय की बात की जा रही है, उनका पालन नहीं किया जा रहा है. अमेरिका (America) के साथ दक्षिणी अमेरिका (South America) भी इस महामारी की चपेट में अभी सबसे बुरी हालत में है. अमेरिका में स्वास्थ्य विशेषज्ञों (Health Expert) और राष्ट्रपति ट्रंप (President Trump) में चल रही तनातनी के बीच संक्रमण के नए मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (John Popkins University) के डेटा के अनुसार अमेरिका अभी कोरोना की मार सबसे ज़्यादा झेल रहा है. यहां अब तक 33 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सोमवार को जिनेवा में एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने कहा कि दुनिया भर के नेता जिस तरह से महामारी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं उससे लोगों का भरोसा कम हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अब भी लोगों का नंबर वन दुश्मन है