अमरनाथ यात्रियों को निशाना बना सकते हैं आतंकवादी : भारतीय सेना
नई दिल्ली: भारतीय सेना के खुफिया सूत्रों को जानकारी मिली है कि आतकवादी अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रदालुओं को निशाना बना सकते हैं। ब्रिगेडियर वीएस ठाकुर ने मीडिया से बताया, यह ऑपरेशन अमरनाथ यात्रा शुरू होने से 4 दिन पहले सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। हम स्थानीय लोगों को अमरनाथ यात्रा बिना किसी बाधा के शांतिपूर्वक आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्ध का संदेश देना चाहते हैं।
खुफिया सूत्रों अनुसार, वे (आतंकवादी) यात्रा को निशाना बनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। NH-44 संवेदनशील बना हुआ है क्योंकि इसी रास्ते से यात्री उत्तरी मार्गों की ओर जाएंगे। जानकारी मिली है कि दक्षिण कश्मीर में इस वक्त 100 से ज़्यादा आतंकवादी मौजूद हैं जिसमें 25 से 30 विदेशी भी हैं। इस साल हर दिन महज 500 लोगों को अमरनाथ यात्रा जाने की इजाजत मिली है।