शिवरात्रि पर 4 ग्रहों की चाल उल्टी, 6 राशियों को सितंबर तक लाभ ही लाभ

By Tatkaal Khabar / 19-07-2020 03:25:23 am | 16131 Views | 0 Comments
#

शिववरात्रि का पर्व साल में 12 बार आता है, लेकिन फाल्गुन की महाशिवरात्रि और सावन में आने वाली शिवरात्रि सबसे अधिक फलदायी होती हैं. शिवरात्रि पर इस बार 4 वक्री ग्रहों का योग भी बन रहा है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शनि, गुरु, राहु और केतु की उल्टी चाल सितंबर तक 6 राशियों (मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, मकर और कुंभ) को धन लाभ देगी.

मेष- भगवान शिव के आशीर्वाद से माता-पिता का स्वास्थ्य बेहतर होगा और धन की प्राप्ति होगी. घर-परिवार के प्रति आपका प्रेम और समर्पण भाव सराहा जाएगा. घर-परिवार की ओर ध्यान देना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. संतान के द्वारा आपको लाभ मिलेगा. किसी प्रियजन से आपका संपर्क होगा.

वृषभ- सावन की शिवरात्रि पर धन और उपहार की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. परिवार में खुशहाली आएगी. पारिवारिक सुख का अनुभव होगा. यदि आपका विवाह नहीं हुआ है और वैवाहिक उम्र के हैं तो आपको अच्छी खबर मिल सकती है. परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के योग हैं.

मिथुन- स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. पारिवारिक स्थितियों में सुधार होगा. शत्रु और विरोधी शांत होंगे. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे. घर-परिवार की चिंता सताएगी और मन विचलित हो सकता है. किसी भी प्रकार का तनाव ना लें. कई अधूरी इच्छाएं आपकी पूरी होती हुई नजर आ रही हैं.

कर्क- आपक काम का दबाव बढ़ा रहेगा, परिवार में अशांति हो सकती है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें. छोटी-छोटी बातों को लेकर संबंधों में परेशान हो सकती है. जीवनसाथी के साथ तकरार होने की संभावना है. आज के दिन सावधान रहना जरूरी है. किसी नए कार्य को करने की प्लानिंग करेंगे. पारिवारिक सहयोग से कार्यों में सफलता मिल सकती है.

सिंह- महादेव की कृपा से धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार की समस्या में सुधार होगा. हालांकि भाग-दौड़ की वजह से थोड़ी थकावट हो सकती है. मानसिक तनाव आपके व्यवहार में दिखेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. किसी छोटी बात को लेकर आपको मानसिक बेचैनी सता सकती है. वाद-विवाद से बचने की कोशिश करें.

कन्‍या- स्थान परिवर्तन के योग हैं. काम का दबाव रहेगा. रुका काम पूरा होगा. संबंध बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहें. बेवजह क्रोध में आकर आप संबंध बिगाड़ सकते हैं. कार्यों में पारिवारिक सहयोग महसूस करेंगे. वाहन और मशीनरी के प्रयोग में विशेषकर सावधानी रखें. छोटे कार्य के लिए आज के दिन बाहर ना निकलें. मन शांत रखने और तनाव से मुक्ति पाने का प्रयास करें.

तुला- भगवान शिव तुला राशि वालों की धन की समस्या दूर करेंगे. करियर में सफलता मिलेगी. परिवार का सहयोग बना रहेगा. मानसिक तनाव आपका कम होगा. आज के दिन किसी भी प्रकार के विवाद से बचें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. अधूरे कार्य पूरे होने से मन में संतुष्टि रहेगी. संतान द्वारा सुख प्राप्त होगा.
  4     6

वृश्चिक- लाभ के लिए आपको पहले से ज्यादा मेहनत करनी होगी. सेहत का ध्यान रखें. निर्णयों में सावधानी रखें. सूर्य को जल अर्पित करें. परिवार के प्रति आपका समर्पण भाव सराहा जाएगा. मन में खुशी रहेगी. इस समय आप जितना धैर्य से काम लेंगे उतना अच्छा रहेगा. जीवन में संतुलन की कमी महसूस होगी. पारिवारिक सहयोग से मानसिक तनाव कम होगा.

धनु- शिवरात्रि का व्रत रखने से परिवार की समस्या हल होगी. करियर में कुछ बदलाव होगा. छोटी यात्रा की संभावना है. मानसिक तनाव बढ़ेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता आपको सताएगी. लंबे वक्त से छूटे अधूरे कार्यों को पूरा करने की यही शुभ घड़ी है. भूमि से जुड़ी कुछ चीजो में लाभ प्राप्त होगा. संतुष्टि महसूस करेंगे.

मकर- सेहत का ध्यान रखें. धन की दशा में सुधार होगा. नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. किसी भी बात को लेकर बहुत ज्यादा परेशान न हों. क्रोध पर नियंत्रण रखें. आर्थिक संतुलन के लिए आपको खर्चे और कमाई दोनों में तालमेल बिठाना जरूरी है.अधूरे कार्य पूरे होने से मन शांत रहेगा.

कुंभ- भगवान शिव की कृपा से धन की स्थिति ठीक होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी बुजुर्ग की सलाह से लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ सही बात पर विरोध हो सकता है. छोटी बातों पर क्रोध आएगा. जल्दबादी में किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें. पुराने मित्रों से बातचीत होकर दिन बेहतर प्रतीत होगा. पारिवारिक संबंधों में आपके सुधार होगा.

मीन- शिवजी को जल अर्पित करने से करियर में लाभ होगा. बिगड़ी बातों को सुलझाने के लिए समय बहुत अच्छा है. आपको वाणी का सदुपयोग करें. किसी महिला का पूर्ण सहयोग मिलेगा. अधूरे कार्य आपके पूर्ण होते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कई चीजों को आप सुव्यवस्थित कर पाएंगे. सेहत बिगड़ सकती है.