Coronavirus: देशभर में पिछले 24 घंटे में रिकवर हुए 28,472 लोग,जानिए क्या है ताज़ा हाल
भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटों में देश में 37,724 नए मामले सामने आये हैं और 648 लोगों की मौत हुइ है. देश में 11,92,915 कुल मामलों में COVID19 के 411133 सक्रिय मरीज हैं. इलाज के बाद अबतक 7,53,050 लोगों को ठीक किया जा चुका है. देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की कुल संख्या 28,732 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 21 जुलाई तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,47,24, 546 है, जिनमें 3,43,243 नमूने कल लिए गए हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में, रिकॉर्ड 28,472 मरीजों को ठीक किया गया. अब सक्रिय मामलों और रिकवर किये गए लोगों के बीच का अंतर 3,41,916 हैं. भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, राज्य में 3,27,031 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं जबकि 12,276 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु में 1,80,643 मामले और 2,626 मौतें हुई हैं. दिल्ली में अब तक 1,25,096 मामले और 3,690 मौतें हुई हैं.
मंगलवार शाम तक राजस्थान में 983 नए COVID19 मामले, 9 मौतें, 549 रिकवर और 539 डिस्चार्ज दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,373 हो गई, जिसमें 577 मौतें, 22,744 रिकवर और 21,928 डिस्चार्ज शामिल हैं. कोरोना वायरस के बीच एक चौकाने वाला अध्ययन सामने आया है. यह सीरो सर्वे (Sero-surveillance study) डेटा केंद्र सरकार की हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया है.
एक सीरो-सर्वे अध्ययन में पाया गया कि दिल्ली की 23.48 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमण की चेपट आ चुकी है, यानी इन लोगों कोरोना एंटीबॉडीज मिली हैं. यह अध्ययन 27 जून से 10 जुलाई तक दिल्ली सरकार के सहयोग से नैशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) द्वारा आयोजित किया गया था. इस अध्ययन से संकेत मिलते हैं कि दिल्ली हर्ड इम्यूनिटी की तरफ बढ़ रही है. इस सर्वे में यह बात भी सामने आयी है कि ज्यादातर लोग बिना लक्षण वाले हैं.