LAC में एकतरफा बदलाव कतई बर्दाश्त नहीं:भारत

By Tatkaal Khabar / 23-07-2020 03:16:56 am | 10984 Views | 0 Comments
#

भारत ने चीन से कड़े शब्दों में कहा है कि LAC में एकतरफा बदलाव कतई बर्दाश्त नहीं होगा. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि LAC को लेकर हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. हम शांति चाहते हैं. 1993 के बाद से कई समझौते हुए. चीन के सैनिकों ने समझौते का उल्लंघन किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि LAC को बदलने के प्रयास को हम स्वीकार नहीं करेंगे. शांति की बहाली के लिए प्रयास जारी है. हमने राजनयिक और सैन्य स्तर का इस्तेमाल किया. शांति द्विपक्षीय संबंध का आधार है.

भारत LAC का सम्मान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम LAC में एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे. बता दें कि कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन कई इलाकों से पीछे हटने को राजी हो गया है, लेकिन फिंगर 4 और फिंगर 5 पर वह बना रहना चाहता है. चीन पैंगोंग और गोगरा से पीछे नहीं हट रहा है.