ईद स्पेशल :अल्लाह लिखा बकरे की 3 लाख रुपये लगी कीमत
पंजाब के संगरूर के एक गांव में शेर खान नाम का बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। बकरीद के मौके पर इस बकरे को खरीदना खास माना जा रहा है। महज डेढ़ साल के बकरे पर 3 लाख की बोली लग चुकी है जबकि बकरे के मालिक उसे 5 लाख में बेचने की बात कर रहे हैं। मालिकों का कहना है कि बकरा खास इसलिए है क्योंकि बकरे के कान के नीचे अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है।
बकरीद का त्यौहार आने वाला है। इस त्योहार में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। खास बकरे महंगे दामों पर भी खरीदे जाते हैं। मलेरकोटला में सबसे बड़ी बकरा मंडी लगती थी जहां राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल से लोग आते हैं। यहां हजारों लोग शामिल होते हैं और बकरों की लाखों की बोली लगती है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते मेला नहीं लग पा रहा है लेकिन इस बीच संगरूर के गांव कंगनवाल का एक डेढ़ साल का बकरा शेर खान का चर्चा में है।
सूत्रों के हवाले से