सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, जानिए सर्राफा बाजार में आज क्या रहा सोना का भाव...
बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1,317 रुपये टूटकर 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. हालांकि, शुक्रवार को बंद भाव 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 2,934 रुपये की हानि के साथ 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी, जो पिछले कारोबारी सत्र में 76,543 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.रुपये में सुधार से सोना के दाम की तेजी पर लगा अंकुश : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये में सुधार आने के कारण सोने में तेजी पर कुछ अंकुश लगा रहा. घरेलू शेयर बाजार में सुधार तथा डॉलर के कमजोर होने के बीच मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे सुधरकर 74.78 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़े) पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,989 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी की कीमत गिरावट के साथ 27.90 डॉलर प्रति औंस रह गयी.वायदा बाजार में भी टूटा सोना : कारोबारियों के सौदों में कटान की वजह से वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 1.61 फीसदी गिरावट के साथ 54,063 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 883 रुपये यानी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 54,063 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसमें 1,623 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 820 रुपये यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 54,346 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. इसमें 1,334 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,001.80 डॉलर प्रति औंस रह गया.
चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज : कारोबारियों द्वारा सौदों के आकार को कम करने की वजह से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 2,660 रुपये की गिरावट के साथ 72,734 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2,660 रुपये अथवा 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 72,734 रुपये प्रति किग्रा रह गयी, जिसमें 12,906 लॉट के लिए कारोबार हुआ.