नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 45 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

By Tatkaal Khabar / 26-08-2020 04:18:52 am | 18419 Views | 0 Comments
#

नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 45 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया; परियोजनाओं में 11427 करोड़ रुपये की लागत वाली 1361 किलोमीटर लंबी सड़कें शामिल हैं
केंद्रीय सड़क परिवहनराजमार्ग और एमएसएमई मंत्री  नितिन गडकरी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश के लिए 45 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। राज्‍य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आभासी (वर्चुअल) समारोह की अध्यक्षता कीजिसमें केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत एवं  नरेंद्र सिंह तोमरराज्‍य मंत्री  प्रह्लाद सिंह पटेल फग्गन सिंह कुलस्ते व जनरल (डॉ.) वी के सिंह (सेवानिवृत्त)राज्य के मंत्रीगणकई सांसद,विधायक और केंद्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।  
उद्घाटन और शिलान्यास की गई इन परियोजनाओं के तहत सड़कों की लंबाई कुल मिलाकर 1361 किलोमीटर हैजिसमें 11427 करोड़ रुपये का निर्माण मूल्य शामिल है। मध्य प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए ये सड़कें राज्य के भीतर और उसके आसपास बेहतर कनेक्टि‍विटी एवं सुविधा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आर्थिक विकास की गति भी तेज करेंगी। विशेषकर पड़ोसी राज्यों राजस्थानउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़ इत्‍यादि से मध्य प्रदेश में और वहां से इन राज्‍यों में लोगों एवं वस्‍तुओं की आवाजाही भी काफी बेहतर हो जाएगी। बेहतर सड़कों से समय एवं ईंधन की बचत होती है और इसके साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले अवयवों का उत्सर्जन भी कम हो जाता है। इसके अलावाइन परियोजनाओं से सड़कों पर भीड़ कम हो जाएगी और मार्ग में पड़ने वाले शहर लोगों को होने वाले बेहतर सड़क अनुभव में उल्‍लेखनीय योगदान देंगे।
इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) की कुल लंबाई आज 13,248 किलोमीटर है, जो वर्ष 2014 में मुश्किल से 5,186 किलोमीटर थी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 1,25,000 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों पर काम चल रहा है। राज्य में लगभग 30,000 करोड़ रुपये की लागत वाले सड़क कार्यों का लगभग 60 से 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इनमें से कई सड़कें राज्य के पर्यटन स्थलों और पिछड़े इलाकों को कनेक्टिविटी प्रदान करने की दृष्टि से अत्‍यंत महत्वपूर्ण हैं। मंत्री महोदय ने घोषणा की कि वर्ष 2023 तक 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।मंत्री महोदय ने यह भी बताया कि 1260 किलोमीटर लंबे एवं आठ लेन के प्रवेश नियंत्रण (एक्‍सेस कंट्रोल्‍ड) वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर काम पहले ही शुरू हो चुका है, जिसमें से 8,214 करोड़ रुपये की लागत एवं 8-लेन वाली 244 किमी लंबी सड़क मध्य प्रदेश में बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे के मध्य प्रदेश खंड से जुड़े कार्य का ठेका पहले ही दिया जा चुका है, जो मालवा क्षेत्र के रामगंजमंडी, गरौठ, जावरा एवं रतलाम इलाकों और थांदला (झाबुआ) से होकर गुजरेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से मालवा क्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 173 किलोमीटर लंबी एवं 4-लेन वाली सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क इंदौर, देवास, उज्जैन, आगर से होकर गुजरेगी एवं गरोठ तक जाएगी और इस वर्ष दिसंबर तक इनसे जुड़े कार्यों के ठेके दे दिए जाएंगे।  httpstaticpibgovinWriteReadDatauserfilesimageWhatsAppImage2020-08-25at21900PMULSUjpegश्री गडकरी ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे खनन के लिए राज्य सरकार की अनुमति शीघ्र दें, क्योंकि इसका सीधा असर एक्सप्रेसवे के निर्माण की गति पर पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों को भूमि अधिग्रहण से जुड़ी धनराशि को तत्काल वितरित करने का भी अनुरोध किया, जिसे एनएचएआई ने पहले ही राज्य सरकार को भेज दिया है। *श्री गडकरी ने वन मंजूरी में तेजी लाने को भी कहा। उन्‍होंने मुख्यमंत्री से खुद ही समीक्षा करने का अनुरोध किया क्‍योंकि मंजूरी के बेवजह अटक जाने से परियोजनाओं में देरी होती है, जो जन हित में नहीं है।मंत्री महोदय ने मध्य प्रदेश में रोजगार और आर्थिक परिदृश्य को बेहतर बनाने में एमएसएमई (सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम) सेक्‍टर की भूमिका पर प्रकाश डाला। एमएसएमई इकाइयों की परिभाषा या दायरे का हाल ही में विस्तार किए जानेके बारे में सूचित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से इस अवसर का उपयोग करने और हस्तशिल्प, हथकरघा, इत्‍यादि की निर्यात संभावनाओं का पता लगाने का अनुरोध किया, क्‍योंकि इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकता है। उन्‍होंने कहा कि *इससे भी मध्य प्रदेश की प्रगति में मदद मिलेगी।*श्री गडकरी ने सड़क क्षेत्र में उपयोग करने हेतु मध्य प्रदेश के लिए केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) से 700 करोड़ रुपये की भी घोषणा की। राज्य से प्रस्तावों को आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि 350 करोड़ रुपये के प्रस्तावों में मध्य प्रदेश के सांसदों के प्रस्ताव उनके निर्वाचन क्षेत्र में सड़क कार्यों के लिए शामिल हो सकते हैं।  httpstaticpibgovinWriteReadDatauserfilesimageWhatsAppImage2020-08-25at21901PM2FWUjpegमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्‍पष्‍ट विजन के साथ-साथ राज्‍य में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को शुरू करने की उनकी इच्छा के लिए केंद्रीय मंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये सड़कें मध्य प्रदेश के लिए आशीर्वाद हैं क्योंकि ये न केवल समय और पैसे की बचत करती हैं, बल्कि हादसों में व्‍यापक कमी सुनिश्चित करते हुए लोगों के जीवन की रक्षा भी करती हैं। राज्य की मशीनरी की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मध्य प्रदेश की तीन महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं - नर्मदा एक्सप्रेसवे, चंबल एक्सप्रेसवे (जिसे अटल प्रोग्रेसवे भी कहा जाता है), और राम वनगमन पथ का निर्माण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वह अति शीघ्र इन परियोजनाओं पर विस्तृत रिपोर्ट केंद्र को सौंपेंगे।   
केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, श्री नरेंद्र सिंह तोमर, श्री प्रह्लाद सिंह पटेल और श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी मध्य प्रदेश में विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं के लिए शुरू किए गए कार्यों और पहलों की सराहना की। आज जिन-जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया गयाउनका विस्‍तृत विवरण नीचे दिया गया है:                                                         क्र.सं.परियोजनाओं के नामलंबाई (किलोमीटर में)स्वीकृत लागत  (करोड़ रुपये में)भूमिपूजन के लिए तैयार परियोजनाएं1 राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-934 के कटनी-बीना खंड पर14+800 किलोमीटर (जेराई) पर 4 लेन वाले आरओबी कानिर्माणआरओबी77.262एनएच-934 के सागर-खुराज-बीना खंड पर 36+800 किलोमीटर (जरुआ) पर 2-लेन वाले आरओबी का निर्माणआरओबी66.493 एनएच-539 के 81/2 किलोमीटर पर बेतवा नदी (436 मीटरपर प्रमुख पुल का निर्माणपुल24.664 एनएच-47 के इंदौर-बैतूल खंड के 20/2 किलोमीटर परक्षिप्रा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण पुल9.365 एनएच-45 विस्तार के जबलपुर- दिनोरी खंड पर 6सबमर्सिबल/संकरा/संकुचित पुलों का पुनर्निर्माणपुल26.026 एनएच-47 पर इंदौर-बैतूल सड़क पर 1/550 से 23 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य22.614.037 एनएच-56 पर अंबुआ से दाहोद खंड के 32 से 35 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य42.588एनएच-43 विस्तार पर गुलगंज-अमनगंज-पवई-कटनी रोडपर 41 से 55 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य156.589एनएच-539 पर (टीकमगढ़- पृथ्वीपुर-ओरछा रोड)  82=1, 101 से 103=3, 106=1, 112=1, 120 से 122=3, 124 से 134=11, 135 से 145= 11, 163 से 164=2, 167= 1, 182 से 183=2, 188= 1, और 220 से 222.400= 3.400 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य40.416.7310 एनएच-346 पर दिनारा-पिछोर मार्ग पर 1, 2, 5 से 10, 13,14,18,20,26 से 33, 77 से 85, 96 से 98, 162 से 195 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य6833.2711एनएच-552 विस्तार पर सवाई माधोपुर-शिवपुर-गोरास-श्यामपुर रोड पर 115, 122, 127, 128, 136 से 148, 159, 182, 183, 188, 201 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य2211.0212 एनएच-47 के इंदौर-हरदा खंड पर 95.000 से 142.445 किलोमीटर तक नानासा से पिडगांव तक को 4 लेन का बनाना47.445866.6413 एनएच-47 के हरदा-बैतूल खंड पर 0.000 से 30.000 किलोमीटर तक हरदा से टेमगांव तक को 4 लेन का बनाना3055514 एनएच-47 के हरदा-बैतूल खंड पर 81.00 से 121.248 किलोमीटर तक चिचोली से बैतूल तक को 4 लेन का बनाना 40.25620.3615एनएच-30 के कटनी बाईपास खंड को 4-लेन का बनाना  20194.416 सीआरआईएफ योजना के तहत बानमोर- शनिचरा मंदिर मार्ग12.6619.9217सीआरआईएफ योजना के तहत शनि‍चरा मंदिर- बटेश्वर पदावली रिठोरा रोड9.813.3618सीआरआईएफ योजना के तहत खेड़ा अजनौदा कुटवार - बिचोला रिठोरा रोड13.7622.1919सीआरआईएफ योजना के तहत चंदू पहाड़ी, मंका, कछौआ, गडरोली, खुरई, जंगीपुर, भितरगवां, मानपुर रोड से होकर पिछोर दिनारा सड़क से ग्राम मिजौरा तक- चंदेरी-पिछोर रोड 23.0029.62उप योग (भूमिपूजन)3692609 उद्घाटन के लिए तैयार परियोजनाएं20एनएच-146 के सांची-सागर खंड के 81 से 175 किलोमीटरतक लेन + पीएस (अतिरिक्त फुटपाथ)94.64287.3421 एनएच-146 के भोपाल-सांची-सागर खंड के 146/8-10 किलोमीटर पर धसान नदी पर उच्‍च स्‍तरीय पुल कानिर्माणपुल16.6822 एनएच-146 के भोपाल-सांची खंड के 2 लेन+पीएस का शेष कार्य53.775304.5823 एनएच -34 के सागर- छतरपुर -एमपी/यूपी सीमा खंड पर 3/8 से 87 किमी के बीच 29 पुलिया और छोटे पुलों का पुनर्निर्माणपुल39.7324 एनएच-34 के सागर-छतरपुर खंड के 131 से 189/4 किलोमीटर तक लेन + पीएस57.42178.2325 एनएच-34 के छतरपुर-यूपी सीमा खंड पर 188/4 किलोमीटर पर उच्च स्तरीय पुलों का निर्माणपुल8.5826 एनएच-135बी के रीवा-सिरमौर खंड के 0.00 से 36.71 किमी तक 2 लेन+ पीएस 36.71162.5627नव घोषित एनएच-752बी के 5.500 से 22.910 किमी (खिलचीपुर जीरापुर खंडतक 2 लेन+ पीएस 25.18101.6128नए एनएच-752बी पर बायोरा-मकसूदनगढ़ रोड पर से3200 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य3.21.6429एनएच-347बी पर अंजाद-ठिकारी रोड पर 34.560 से 36 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण का कार्य1.440.9130 एनएच-45 विस्तार पर 20 से 22 किलोमीटर तक (जबलपुर-कुंडुम-शाहपुरा-डिंडोरी रोड) और सागर टोला-कबीर चबूतरा खंड पर 194, 195,219,220 किलोमीटर केसुदृढ़ीकरण का कार्य7.63.3131
  • -30 के रीवा से मैहर खंड तक 4 लेन का बनाना (पैकेज-1)
69.191032.29
32एनएच-30 के मैहर से कटनी तक और कटनी सेस्लीमनाबाद खंड तक 4 लेन का बनाना (पैकेज- II) 69.071034.1133एनएच-30 के स्लीमनाबाद से जबलपुर खंड तक 4 लेन का बनाना (पैकेज-4)68.261035.1534 एनएच-30 और एनएच-34 के जबलपुर-लखनादौन खंड को4 लेन का बनाना80.821244.4335एनएच-52 के बायोरा-पचोर-सारंगपुर-शाजापुर-मक्शी-देवास खंड को 4 लेन का बनाना141.261583.7936एनएच-46 के भोपाल-बायोरा खंड पर लालघाटी सेमुबारकपुर (पैकेज-1) तक 4 लेन का बनाना8.275374.437एनएच-46 के ग्वालियर-शिवपुरी खंड पर नयागांव से सतनवार्डा तक 4 लेन का बनाना97105538एनएच-46 के ग्वालियर-शिवपुरी खंड पर 169/6 किमी से 173/6 किमी (मोहना टाउन भाग) तक की मौजूदा सड़क को 4 लेन का बनाना3.222.8939डबरा टाउन में एनएच-44 के  41/8 किमी से 50/10 किमी तक सिमरिया टेकरी से हरिपुरा तिराहा रोड तक की मौजूदा सड़क और एनएच-44 के 22/4 किमी से 23/6 किमी तक जौरासी मंदिर अप्रोच रोड को 4 लेन का बनाना 10.356.0940सीआरआईएफ योजना के तहत नरसिंहपुर-केर्पानी-सरसाला रोड18.636.0041सीआरआईएफ योजना के तहत शिवपुरी लूप मार्ग- शीतला माता चिनोर रोड53.285.1242सीआरआईएफ योजना के तहत मकोदा-छिमक-बगवाई-करियावती-शंखनी-धूमेश्वर-बडगौर रोड 44.969.0043सीआरआईएफ योजना के तहत पगारा-करौंदा-पिरोदा-खुर्द-भूतमाड़ी-रुसल्‍ला-खामखेड़ा रोड35.0829.2244सीआरआईएफ योजना के तहत बरलई जागीर मुंडला हुसैन धनखेड़ी फाटा से धनखेड़ी जैतपुर धर्मपुरी रोड (प्रमुख जिला रोड 45-32)13.0615.6545 सीआरआईएफ योजना के तहत विदिशा जिले में बेतोली फाटक गंज बसोड़ा रेलवे क्रॉसिंग नंबर 288 पर 2 लेन वाले आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) का निर्माणआरओबी40.00उप योग (उद्घाटन)9928818कुल योग136111427