हाथरस केस :पीड़ित परिवार से मिलने जाते राहुल के साथ पुलिस ने की धक्कामुक्की, जमीन पर गिराया
हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) पीड़िता के परिवार से अपने काफिल के साथ मिलने जाते राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले कांग्रेसियों और हाथरस पुलिस के बीच काफी झड़प हुई थी। झड़प के दौरान राहुल के साथ धक्का मुक्की की गई और राहुल जमीन पर गिर पड़े।
राहुल ने इस धक्का मुक्की के बाद कहा है कि इस देश के अंदर सिर्फ मोदी जी से घूम सकते हैं क्या ? वह कहते हैं कि मुझे सिर्फ पीड़िता के परिवार से मिलना है। वह कहते हैं कि अगर धारा 144 लागू है तो वह अकेले ही पीड़ित परिवार से मिलना चाहेंगे।
राहुल ने पैदल चलना किया था शुरु
इससे पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर राहुल को उनके काफिले के साथ यूपी पुलिस ने रोक लिया था। जिसके बाद राहुल ने पैदल चलना ही शुरु कर दिया। राहुल को पैदल चलता देख पुलिस वाले उन्हें रोकने लगे। जिस दौरान उनसे धक्का मुक्की हुई और वह जमीन पर गिर गए।