छात्रों को मिलेगा 15 किलो गेहूं और चावल
सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के विद्यार्थियों के लिये एक खुशखबरी लेकर आई है। छात्रावासों में रहने वाले इन वर्गों के छात्रों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 15 किलो चावल और गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा।
यह योजना वहां लागू होगी जहां छात्रावासों में इन समुदाय के दो तिहाई छात्र-छात्राएं रह रहे हैं।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामबिलास पासवान ने बताया कि सरकारी और निजी क्षेत्र के छात्रावासों में प्रति छात्र 5.65 रुपए प्रति किलो चावल और 4 रुपए किलो की दर से गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा। इस दर पर गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को चावल और गेहूं दिया जाता है। सरकार का अनुमान है कि इससे करीब एक करोड़ छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।