ओडिशा उपचुनाव : बीजद ने के उम्मीदवारों की घोषणा
ओडिशा की बालासोर सदर और तिरतोल विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजद के एक बयान के अनुसार, दिवंगत बीजद विधायक बिष्णु चरण दास के पुत्र बिजय शंकर दास तिरतोल से चुनाव लड़ेंगे। वहीं स्वरूप कुमार दास को बालासोर सदर सीट से टिकट दिया गया है। स्वरूप दास बालासोर नगर पालिका में पूर्व पार्षद रहे हैं।
इससे पहले रविवार को भाजपा ने इन 2 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। भाजपा ने दिवंगत भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता के बेटे मानस दत्ता को बालासोर सदर से टिकट दिया है और राजकिशोर बेहरा को तिरतोल से मैदान में उतारा है।
इन दोनों सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है।
उम्मीद है कि कांग्रेस भी 2 दिनों के अंदर अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है।
तिरतोल के विधायक बिष्णु चरण दास और बालासोर के विधायक मदन मोहन दत्ता के निधन के कारण ही यहां उपचुनाव होने जा रहा है।