पुराने लखनऊ के दर्जनों मुहल्लों में लगभग एक माह से चल रही भीषण जल समस्या

By Tatkaal Khabar / 25-04-2018 02:02:26 am | 9650 Views | 0 Comments
#

लखनऊ 23 अप्रैल।
लखनऊ पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पुराने लखनऊ के दर्जनों मुहल्लों में लगभग एक माह से चल रही भीषण जल समस्या को लेकर आज अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मेंहदी हसन‘बब्लू’ के नेतृत्व में जल निगम के अधिकारियों का घेराव कर जल समस्या को तुरन्त दूर किये जाने की मांग की गयी।  


यह जानकारी देते हुए मेंहदी हसन ने बताया कि इस मौके पर जल निगम के एक्जीक्यूटिव इन्जीनियर एवं जूनियर इन्जीनियर से फोन पर वार्ता होने एवं जल समस्या को तुरन्त दूर किये जाने के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त किया गया।
श्री मेंहदी ने बताया कि लगभग एक माह से पुराने लखनऊ के वार्ड कश्मीरी मोहल्ला के अन्तर्गत टापे वाली गली, फाजिल नगर, मुअज्जम नगर, बुनियाद बाग, पुराना चबूतरा, घण्टा बेग की गढ़इया, दरगाह रोड, खन्ना का तकिया आदि तमाम मुहल्लों में पेयजल की भीषण किल्लत बनी हुई है। बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। गर्मी में पेयजल की इस भीषण समस्या से लोग परेशान हैं किन्तु जल निगम के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं। बार-बार चेतावनी एवं मांग के बावजूद अभी तक समस्या दूर नहीं हुई है जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते आज लोगों के सब्र का बांध टूट गया और श्री मेंहदी के नेतृत्व में पेयजल की समस्या से त्रस्त सैंकड़ों लोगों ने जल निगम अधिकारियों का घेराव कर जल समस्या को अविलम्ब दूर किये जाने की मांग की गयी। इसके बाद अभियन्ताओं द्वारा आश्वासन दिये जाने पर घेराव समाप्त किया गया। 

Related image
श्री मेंहदी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही जल समस्या को दूर नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर कांग्रेसजन संघर्ष करने को बाध्य होंगे।
इस घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री अमित कुमार, दिनेश साहू, कैसर आलम, मिर्जा परवेज, मो0 कासिम, राशिद मिर्जा, फहजी मिर्जा, डा0 जावेद अहमद, मुन्ना भाई, जमील अहमद राईनी, अजमतउल्ला, इमरान खान, सन्तोष सिंह, सीमा साहू, सै0 हसन अब्बास, मज्जू हुसैन, रईस अहमद, नवाब आलम, मो0 जीशान, मो0 रईस आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन एवं स्थानीय लेाग शामिल रहे।